August 10, 2021 12:49 pm
मौसम के बदलते ही लोगों में अपनी त्वचा को लेकर काफी चिंता भी बढ़ जाती है जैसे जैसे मॉनसून में बदलाव आता है वैसे वैसे हमारी स्किन में भी इसका बदलाव नजर आता है। बरसात के मौसम में बारिश की वजह से हवा में अधिकतम नमी हो जाती है जिसकी वजह से हमें अपने चेहरे को बार-बार धोने की जरूरत पड़ती है ।
Like n subscribe our YouTube channel
https://youtube.com/channel/UCfZSUWgWXEaI2T3iq8p92zA
इसके अलावा बारिश के मौसम में कई तरह के इंफेक्शन फैल जाते हैं जिन से बीमारियां होने का खतरा तो फैलता ही हैं साथ में स्किन इन्फेक्शन और स्किन के संबंधित समस्याएं भी पैदा हो जाती है। ऐसे में हमें चाहिए कि हम इन बरसाती मौसमों में अपनी स्किन का ध्यान रखें ताकि हमें स्किन प्रॉब्लम का सामना ना करना पड़े।
इन बारिश के मौसम में आप अपनी त्वचा का इस तरह से ध्यान रख सकते है :-
1- बारिश के दिनों में दिन में तकरीबन दो-तीन बार हल्का क्लींजर इस्तेमाल करना चाहिए ताकि स्किन के छिद्र बंद न हों। इसके अलावा, प्योर ओटमील स्क्रब और पपीते का गूदा भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
2- ऑयली स्किन है तो एक छोटे चम्मच पानी में दस बूंद लैवेंडर ऑइल डालकर फेस पर लगाएं।
3- मॉनसून में रोज रात को एंटी-बैक्टीरियल टोनर लगाकर सोना चाहिए क्योंकि इससे स्किन का पीएच लेवल सही रखता है।
4- बारिश के मौसम में फंगल इंफेक्शन का खतरा अत्यधिक बढ़ जाता है। इससे बचने के लिए दिन में कम से कम दो-तीन बार अपना चेहरा धोएं।
5- अपने शरीर को टॉक्सिन्स से दूर रखने के लिए खूब पानी पिएं जिससे मुंहासे और दाने न निकलें।
6- मेकअप भले ही खूबसूरती में चार चांद लगाता हो लेकिन यह स्किन के डीप पोर्स को बंद कर देता है जिससे अंदर मौजूद गंदगी बाहर नहीं निकल पाती। नतीजा यह होता है कि चेहरे पर कील-मुंहासे निकल आते हैं और स्किन ऑइली हो जाती है। इसलिए मेकअप लगाएं भी तो उसे अच्छी तरह से रिमूव कर लें। इसके लिए बादाम का तेल परफेक्ट है। चाहे तो नारियल का तेल या फिर बेबी वाइप्स भी यूज कर सकती हैं।
7- बारिश के मौसम में स्किन को एक्सफोलिएट करना न भूलें। इसके लिए शहद और चीनी का स्क्रब यूज करें। चीनी डेड स्किन को रिमूव कर रोम छिद्रों को खोलने में मदद करती है वहीं शहद स्किन को मॉइश्चराइज करता है और सॉफ्ट बनाता है।
Our facebook link
2024. All Rights Reserved