Jalandhar, January 02, 2023
स्किन ग्लो हर इंसान का सपना होता है । अगर स्किन ग्लो करेगी तो कोई फर्क नहीं पड़ता की स्किन कैसी है । ग्लोइंग स्किन से आपके खूबसूरती में चार चांद लग जाती है । ग्लोइंग स्किन को सुंदरता की सबसे बड़ी निशानी माना जाता है। आप अपनी स्किन को ग्लोइंग बनाना चाहती हैं तो ये हैं कुछ टिप्स :
1. सोने से पहले अपनी हाथ पैर को अच्छे तरह से साफ करे ।
2.अपने चेहरे को अच्छे से मॉइश्चराइज करे ।
3. मॉइश्चराइजर से अपने फेस को 3 या 4 मिनट तक मसाज करे ।
4. मसाज के बाद अपने स्किन पर लोशन या मॉइश्चराइजर की जगह लाइट ऑइल से मसाज करें।
5.ऊपर बताई गई विधि के साथ ही सुबह सूर्योदय से पहले जाग जाए क्योंकि इस से भी नेचुरल ग्लो आता है ।
2024. All Rights Reserved