Jalandhar, March 13, 2023
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे 4 मैचों की सीरीज के आखिरी टेस्ट में दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली ने लाजवाब पारी खेली।कोहली ने 40 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाया है। विराट कोहली ने 241 गेंदों पर शानदार शतक जड़ा। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने ऑफ स्पिनर नाथन लियोन को सिंगल लेकर अपना शतक पूरा किया। आपको बता दें कि अहमदाबाद टेस्ट से पहले उन्होंने उज्जैन स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए थे। कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ भस्म आरती में शामिल हुए।
विराट कोहली ने अपने शतक में 5 चौके लगाए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में यह उनका आठवां शतक है। कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।
आपको बता दें कि इस लिस्ट में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर 20 शतक के साथ पहले नंबर पर हैं। इसके बाद डॉन ब्रैडमैन का नंबर आता है। ब्रैडमैन ने इंग्लैंड के खिलाफ 17 शतक जबकि सचिन ने श्रीलंका के खिलाफ 17 शतक लगाए थे।
विराट कोहली ने इसी साल जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ वनडे में शतक लगाया था। वनडे सीरीज से पहले विराट निम्म क्राउली बाबा के दरबार में पहुंचे। मान्यता है कि जो भी निम करौली बाबा के द्वार पर माथा टेकता है उसकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है। बाबा नीम करौली को हनुमान का अवतार माना जाता है।
2024. All Rights Reserved