Jalandhar, April 25, 2023
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 7 जून से 11 जून तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी।अहम मैच के लिए अजिंक्य रहाणे की टीम में वापसी हुई है। चोटिल ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है।
अजिंक्य रहाणे की डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए लगभग एक साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है। श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के कारण मिडिल ऑर्डर में जगह खाली हो गई थी।टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में सूर्यकुमार यादव को जगह दी थी। लेकिन यह दांव काम नहीं आया। इसके चलते चयनकर्ताओं ने सीनियर खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे पर भरोसा जताया है। इसके साथ ही रहाणे को आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के लिए अवॉर्ड भी मिल चुका है।
हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बावजूद केएल राहुल टीम इंडिया में जगह बचाने में कामयाब रहे।चयनकर्ताओं ने विकेटकीपिंग के लिए केएस भरत पर ही भरोसा किया है। हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि कप्तान रोहित शर्मा मध्यक्रम को और मजबूत करने के लिए विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल को सौंपेंगे या नहीं।
गेंदबाजी विभाग में टीम इंडिया ने तीन स्पिनरों को जगह दी है। इंग्लैंड के हालात को देखते हुए सिर्फ दो स्पिनर्स को ही प्लेइंग 11 में जगह मिलेगी. ऐसे में अक्षर पटेल को बाहर बैठना पड़ सकता है। शमी और सिराज अग्रिम पंक्ति के गेंदबाज होंगे। इसके अलावा उनादकट, शार्दुल और उमेश यादव में से किसी एक को ही अंतिम एकादश में जगह मिलेगी। उमेश यादव के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनने की पूरी संभावना है।
टीम इंडिया - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव , जयदेव उनादकट।
2024. All Rights Reserved