August 11, 2021 1:36 pm
टोकयो ओलंपिक्स 2020 में अपनी अलग पहचान बनाने वाले नीरज चोपड़ा का जहां अलग अलग तरिके से सम्मान किया जा रहा है | वहीं नीरज चोपड़ा को एक ओर बड़ा सम्मान दिया गया | सोने का तमगा जिताने वाले नीरज चोपड़ा की इस जीत को यादगार बनाने के लिए 7 अगस्त को हर साल अब जेवलिन थ्रो डे मनाया जायेगा | इससे बड़ा सम्मान बहुत ही कम खिलाड़िओ को आज तक मिला होगा | यह घोषणा ऐफआई [ भारती एथलीट महासंघ ने मंगलवार को एथलीट्स के सम्मान के लिए रखे गए प्रोग्राम में ऐ.फ. आई योजना कमिशन के चैयरमेन ललित बनोट ने की | उन्होंने कहा " पुरे भारत में जावलीन थ्रौ को उत्तसाहित करने के लिए हम हर साल पुरे भारत में 7 अगस्त को राष्ट्र जेवलीन थ्रो डे मनाया करेंगे और साथ में अगले साल से हमारी मन्यता प्राप्त इकाइया इस दिन अपने अपने सूबे में जेवलिन थ्रो टूर्नामेंट आयोजित किया करेंगी |
2024. All Rights Reserved