August 02, 2021 2:06 pm
टोक्यो ओलंपिक्स में भारत के खिलाड़ी दिन रात मेहनत कर भारत को एक मुकाम हासिल करवाने में जुटे है | वहीं बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी संधू ने कांस्य पदक जीत कर देश का नाम एक बार फिर से रोशन किया है | जिस पर उनको पुरे देश की तरफ से ढेर सारी बधाइयाँ मिल रही है | जिस में लोक सभा की तरफ से भी पी वी संधू को बधाई दी गई है | जिसपर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बधाई देते हुआ कहा कहा, ''मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पीवी सिंधू ने ओलंपिक खेलों में बैडमिंटन की एकल प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है. यह सदन उन्हें बधाई देता है...उनकी यह उपलब्धि पूरे देश के युवाओं को प्रेरणा देगी.''
वहीं पी वी संधू ने भी मैडल जितने के बाद मेडल जीतने के बाद पीवी सिंधु ने कहा, "इतने साल तक कड़ी मेहनत की. मुझे लगता है कि मैंने अच्छा किया है. मेरे अंदर बहुत सारी भावनाएं चल रही थीं- क्या मुझे खुशी होनी चाहिए कि मैंने कांस्य जीता या दुखी होना चाहिए कि मैंने फाइनल में खेलने का अवसर खो दिया?"
उन्होंने कहा, "मेरे परिवार ने मेरे लिए कड़ी मेहनत की और बहुत प्रयास किया, इसलिए मैं उनकी बहुत आभारी हूं. भारतीय प्रशंसकों ने मुझे अपना प्यार और समर्थन दिया और मैं उन सभी की बहुत आभारी हूं. वास्तव में यह लंबा सफर था, लेकिन मुझे धैर्य और शांत रहना था. आगे बढ़ने के बावजूद मैंने आराम नहीं किया."
facebook link
https://www.facebook.com/dainikujala1/
youtube link
2024. All Rights Reserved