jalandhar, February 25, 2021 9:32 pm
अहमदाबाद (Ahmedabad) में भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच डे-नाइट टेस्ट मैच (Day-Night Test Match) सिर्फ 2 दिनों में खत्म हो गया. बुधवार 24 फरवरी को दुनिया के सबसे ज्यादा दर्शक क्षमता वाले नए नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narednra Modi Stadium) में टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच शुरू हुआ. इस नए मैदान पर ये पहला टेस्ट मैच था और पहले ही मैच में कई रिकॉर्डों के साथ भारत को शानदार जीत मिल गई. विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तान वाली भारतीय टीम (Indian Team) ने जो रूट (Joe Root) की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम को दो दिन में सिर्फ तीन सेशन के अंदर दो बार ऑल आउट कर दिया. वहीं भारतीय टीम भी इन दो दिनों के अंदर एक बार ढेर हुई और टेस्ट मैच के दूसरे ही दिन भारत ने 10 विकेट से जीत अपने नाम कर ली. लेकिन ये पहला मौका नहीं है जब टेस्ट मैच दो दिन में खत्म हो गया.
इस मैच में दोनों टीमों के बल्लेबाज संघर्ष करते दिखे. हालांकि, इंग्लैंड के लिए पहली पारी में जैक क्रॉली ने बिना किसी परेशानी के अच्छा अर्धशतक जमाया. वहीं भारत की ओर से पहली पारी में रोहित शर्मा ने बेहतरीन पारी खेली और 66 रन बनाए. हालांकि, इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज जम नहीं पाया और दोनों टीमों के स्पिनरों ने मैच में विकेटों का पतझड़ शुरू कर दिया. पहले दिन मैच में 13 विकेट गिरे तो दूसरे दिन 17 विकेटों का पतन हुआ.
दूसरे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी के सिर्फ एक ही सेशन में 81 रन पर सिमट गई और भारत को मात्र 49 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे भारत ने बिना विकेट खोए तीसरे सेशन में आसानी से हासिल कर लिया. इस तरह भारत ने 10 विकेट से जीत के साथ मैच को दूसरे दिन ही खत्म कर दिया. हालांकि, ये टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहला मौका नहीं है जब 2 दिन में ही मैच खत्म हो गया.
दरअसल, ये 22वीं बार है जब कोई टेस्ट मैच 2 दिन में निपट गया. सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 28 अगस्त 1882 को लंदन के ओवल में खेला गया मैच 2 दिन में खत्म हुआ था. उसके बाद 1950 तक 15 टेस्ट मैच 2 दिन में निपटे. वहीं 2000 के बाद से 7वीं बार टेस्ट मैच 2 दिन में खत्म हुआ.
भारत के लिए भी ये कोई पहला मौका नहीं है. ढाई साल पहले 14 जून 2018 को भारत और अफगानिस्तान के बीच बेंगलुरू में खेला गया टेस्ट मैच भी 2 दिन में खत्म हो गया था. भारत ने वो मैच पारी के अंतर से जीता था. इंग्लैंड की टीम सबसे ज्यादा 13 बार 2 दिन में खत्म होने वाले टेस्ट मैचों का हिस्सा रही है.
2024. All Rights Reserved