Jalandhar, January 09, 2023
भारत की प्रसिद्ध तीरंदाज दीपिका कुमारी मां बनने के मात्र 20 दिन बाद अपनी नवजात बेटी को ससुराल छोड़कर 44 पाउंड का धनुष-बाण लेकर भारतीय खेल प्राधिकरण के अभ्यास केंद्र लौट आई। दीपिका की नजर यहां 10 से 17 जनवरी तक होने वाले ओपन सीनियर नेशनल ट्रायल्स के जरिए भारतीय टीम में वापसी पर है। एक दशक से अधिक के करियर में दो बार दुनिया की नंबर एक तीरंदाज रह चुकीं दीपिका ने ओलंपिक पदक के अलावा सब कुछ जीत लिया है। अगले साल पेरिस में ओलंपिक खेल होने हैं और दीपिका जानती हैं कि यह उनके लिए आखिरी मौका है। वह अपने पति और भारत की नंबर एक तीरंदाज अतनु दास के साथ अभ्यास करने आती हैं। अतनु को टोक्यो ओलंपिक 2021 के बाद भारतीय टीम से भी बाहर कर दिया गया था। दोनों विश्व कप और एशियाई खेलों के लिए हुए ट्रायल्स में भी कट में जगह नहीं बना सके। दीपिका ने पिछले साल जून में पेरिस में विश्व कप के तीसरे चरण में टीम स्पर्धा में रजत पदक जीतकर वापसी की थी। इसके बाद वह मैटरनिटी लीव पर चली गईं। उसने कहा, “मैंने गर्भावस्था के सातवें महीने तक अभ्यास किया। उसके बाद जब मुझे कुछ परेशानी हुई तो मुझे अभ्यास बंद करना पड़ा। शुक्र है कि मेरी नॉर्मल डिलीवरी हुई और मैं 20 दिनों में वापसी कर पाई। यह आसान नहीं था और जब उसने पहली बार बच्चे को छोड़ा तो वह घंटों रोती रही। उसने कहा कि वह मेरा ही दूध पीती थी और दूध न मिलने पर रोती थी। हम सुबह साढ़े सात बजे घर से निकलते हैं और शाम को पहुंचते हैं। अब धीरे-धीरे इसकी आदत हो रही है। टूर्नामेंट खेलने के लिए मुझे उसे अकेला छोड़ना होगा। शुक्र है कि अतनु का परिवार बहुत सपोर्टिव है।
2024. All Rights Reserved