jalandhar, January 20, 2023
हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन सऊदी अरब के दौरे पर हैं। यहां अमिताभ बच्चन मेहमान के तौर पर रियाद एसटी इलेवन और पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) (पीएसजी बनाम रियाद इलेवन) के बीच फुटबॉल मैच में शिरकत करते हैं। इसी बीच अमिताभ बच्चन ने फुटबॉल के दो दिग्गज क्रिस्टियानो रोनाल्डो और मेसी से खास मुलाकात की। इसके बाद बिग बी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है।
अमिताभ बच्चन ने आज यानी शुक्रवार सुबह अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अमिताभ बच्चन सऊदी के किंग फहद इंटरनेशनल स्टेडियम में नजर आ रहे हैं. इस दौरान अमिताभ रियाद एसटी-11 और पीएसजी फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों से हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं। ऐसे में बिग बी ने फुटबॉल के दो बड़े सुपरस्टार लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो से भी खास बातचीत की ।
अमिताभ बच्चन ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि- रियाद में एक शाम, किया शाम है. क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोनेल मेसी, एम्बाप्पे और नेमार जैसे खिलाड़ी एक साथ खेल रहे हैं। पी। एस। जी। और मेहमान के तौर पर इस मैच की शुरुआत करने वाली रियाद इलेवन काफी प्रभावशाली रही।
सोशल मीडिया पर फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी से मुलाकात का वीडियो सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को खूब पसंद आ रहा है. रियाद ST XI और P. एस। जी (पीएसजी बनाम रियाद इलेवन) के बीच खेले गए प्रदर्शनी मैच के परिणाम की बात करें तो लियोनेल मेसी की टीम ने रोनाल्डो की टीम को 5-4 के अंतर से हरा दिया है।
2024. All Rights Reserved