jalandhar, February 10, 2021 3:41 pm
विवरण – आज चन्द्रमा आपके दशम् कर्म भाव में विराजमान हैं आज दिनचर्या के कार्यों से हटकर आप किसी विशेष गतिविधि पर अपना ध्यान केंद्रित रखेंगे इतिहास से जुड़ी किसी गतिविधि में आपकी विशेष रूचि रहेगी कुछ समय परिवार संबंधी जरूरी वस्तुओं की खरीदारी में भी समय व्यतीत होगा
वित्त – आज किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति के साथ विशेष मुद्दे को लेकर कहासुनी होने की आशंका है ज्यादा जल्दबाजी तथा उत्तेजित हो जाना आपके लिए परेशानी का कारण बनेगा पैतृक संबंधी मामलों को किसी की मध्यस्थता से सुलझाने का प्रयास करें और धन को संग्रह करने की कोशिश करें
व्यवसाय– आज कोई नया काम शुरू हो सकता है साथ ही व्यवसायिक स्थल पर कुछ परिवर्तन करने की योजनाएं भी बनेगी बीमा शेयर्स आदि में निवेश करने से उसके बारे में जांच पड़ताल अवश्य करें नौकरी में उच्चाधिकारियों के साथ संबंध मधुर रखना आपके लिए फायदेमंद रहेगा
कैरियर – आज जो लोग नौकरी में बदलाव लाना चाहते हैं उन्हें मित्रों की मदद से अवसर प्राप्त हो सकते हैं
प्रेम – आज किसी भी विशेष कार्य में अपने जीवनसाथी तथा परिवारजनों की सलाह अवश्य लें आपको उचित समाधान मिलेगा प्रेमी प्रेमिका के डेटिंग में जाने के खुशनुमा प्रोग्राम भी बनेंगे
स्वास्थ्य– आज पिछले कुछ समय से चल रही स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से कुछ राहत मिलेगी और आप अपने काम पर ध्यान केंद्रित कर पाएंगे
आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग हल्का पीला होगा आज आप भगवान विष्णु का पूजन करें लाभकारी होगा
विवरण – आज चन्द्रमा आपके नवम धर्म भाव में विराजमान हैं आज आपके मनमौजी स्वभाव का परिणाम आपकी व्यक्तिगत बातों पर दिख सकता है हर किसी बात में अधिक चिंता करना या बिल्कुल भी चिंता ना करना आपके जीवन में असंतुलन बना रहा है इसलिए जीवन को संतुलित बनाकर और स्थिरता लाने की कोशिश को और बढ़ाना होगा
वित्त – आज आप व्यस्ततम दिनचर्या में से कुछ समय सुकून और मौज मस्ती के लिए निकालेंगे रिश्तेदारों तथा पड़ोसियों के साथ किसी गंभीर विषय पर चर्चा भी हो सकती है और इस चर्चा में आपका पक्ष विशेष रूप से मजबूत रहेगा कहीं से पैसा आने की भी संभावना है
व्यवसाय– आज व्यवसाय में काम की अधिकता रहेगी परंतु जल्दबाजी में कोई भी निर्णय ना लें दोपहर बाद समय अनुकूल है रियल स्टेट से जुड़े लोगों को बेहतरीन प्रोजेक्ट मिल सकता है कर्मचारियों का आपके कार्य में पूर्ण सहयोग बना रहेगा
कैरियर – आज काम से संबंधित बातों की हुई चर्चा आपके लिए नुकसान का कारण हो सकती है इसलिए सावधानी रखें
प्रेम – जीवन साथी के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है समय रहते आपस में बैठकर इन्हें सुलझा लें प्रेम संबंधों में और अधिक नजदीकियां बढ़ेगी
स्वास्थ्य– आज जुकाम खांसी और गला खराब होने की वजह से बुखार रह सकता है आयुर्वेदिक इलाज लेना उत्तम रहेगा
आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग हल्का लेमन होगा आज आप भगवान विष्णु का अभिषेक करें लाभकारी होगा
विवरण – आज चन्द्रमा आपके अष्टम् भाव में विराजमान हैं आज कोई नई जिम्मेदारी मिलेगी और आप उसे बखूबी निभाने में भी सक्षम रहेंगे संतान संबंधी किसी चिंता का निवारण होने से सुकून मिलेगा जितना अधिक परिश्रम करेंगे उतने ही अनुकूल परिणाम भी हासिल होंगे घर से संबंधित कार्यों में भी कुछ समय व्यतीत होगा
वित्त – आज रिश्तों के मामले में बहुत अधिक विनम्रता से पेश आएं क्योंकि जरा सी गलतफहमी से संबंध खराब होने की आशंका है इसलिए सोच समझकर ही धन का लेन-देन करें अपने दैनिक कामों को शांति से निपटाएं ससुराल में खुद को कुछ असहज महसूस करेंगे
व्यवसाय– आज कार्यक्षेत्र में कर्मचारियों से आशातीत सहयोग मिलेगा किसी व्यापारिक समस्या का भी निराकरण होगा शेयर्स चिटफंड आदि जैसी गतिविधियों में सोच समझकर निवेश करें इस समय कहीं पैसा फंस सकता है इसलिए कोई भी कदम उठाने से पहले सोच-विचार अवश्य कर लें
कैरियर – आज काम से संबंधित रखे लक्ष्य को पूरा कर पाना आपके लिए संभव हो सकता है फिर भी छोटी गलतियों से बचने की कोशिश करनी होगी
प्रेम – परिवारिक माहौल सुखद बना रहेगा कहीं से किसी शुभ समाचार की भी प्राप्ति होने से घर में खुशी रहेगी प्रेम प्रसंगों के मामले में कुछ हताश होना पड़ सकता है
स्वास्थ्य– आज आपका स्वास्थ्य परेशान कर सकता है और घर के वरिष्ठ व्यक्तियों के स्वास्थ्य के प्रति बहुत अधिक ध्यान देने की जरूरत है
आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग पीला होगा आज आप अपने मस्तक पर केसर का तिलक लगाएं लाभकारी होगा
विवरण – आज चन्द्रमा आपके सप्तम् जाया भाव में विराजमान हैं आज पसंदीदा गतिविधियों में बेहतरीन समय व्यतीत होगा तथा अपने कार्यों में सफलता भी अर्जित करेंगे किसी पुराने मित्र से मुलाकात होने से बीती यादें ताजा होगी तथा आपसी सुख दुख भी सांझा होंगे आप में जिंदादिली और खुश रहने की बेहतरीन क्षमता विकसित होगी
वित्त – आज आप ध्यान रखिए कि आपके मुंह से कोई ऐसी बात निकल सकती हैं जिसकी वजह से आपको पछतावा भी रहेगा इस समय मेहनत के अनुरूप प्रतिफल कम मिलेंगे सपनों की दुनिया को छोड़कर हकीकत का सामना करें धीरे धीरे परिस्थितियां आपके पक्ष में होती जाएंगी आप केवल अपनी वित्तीय स्थिति पर ही ध्यान दें
व्यवसाय– आज फाइनेंस संबंधी कार्यों को अधिक महत्व दें कोई ऑफिशियल महत्वपूर्ण मीटिंग भी हो सकती है किसी नए कार्य को शुरू करने की योजना बना रहे हैं तो आज उसके लिए समय अति अनुकूल है आज जिस कार्य में भी हाथ डालेंगे सफलता निश्चित है
कैरियर – आज मार्केटिंग से संबंधित कामों में कुछ नकारात्मक बदलाव दिख सकता है अपना हौसला मजबूत रखें
प्रेम – आज परिवार के साथ घूमने फिरने तथा डिनर आदि का प्रोग्राम बनेगा और सभी लोग आनंद महसूस करेंगे युवाओं की दोस्ती और अधिक गहरी होगी
स्वास्थ्य– आज कोई दुखद समाचार मिलने से आघात भी लग सकता है जिसकी वजह से मन में कुछ नकारात्मक विचार उठेंगे हालांकि शारीरिक रूप से आप फिट और तंदुरुस्त रहेंगे
आज आपका भाग्यांक 9 होगा शुभ रंग केसरिया होगा आज आप केले के पेड़ का पूजन करें लाभकारी होगा
विवरण – आज चन्द्रमा आपके षष्ठम रिपु भाव में विराजमान हैं आज रिश्तों को मजबूत बनाए रखने की आपकी कोशिश कामयाब रहेगी तथा संबंधों में नजदीकियां आएंगी सामाजिक गतिविधियों में भी व्यस्तता रहेगी परिवार तथा कामकाज का दायित्व आप बखूबी निभाने में सक्षम रहेंगे अधिकतर काम समय पर पूरे होते जाएंगे
वित्त – आज आप वह हर चीज हासिल करने की कोशिश करेंगे जिसकी आपको तमन्ना थी लेकिन अत्यधिक मेहनत तो करनी पड़ेगी विशेष रूप से महिलाओं को अत्यधिक परेशानी झेलनी पड़ सकती है घर और बाहर दोनों जगह जिम्मेदारियां निभाने में बहुत अधिक थकान रहेगी एवं धन खर्च भी होगा
व्यवसाय– आज व्यापार में काम की गुणवत्ता बढ़ाने की जरूरत है दूसरों से सहयोग की अपेक्षा करने की बजाय अपनी मेहनत पर ही विश्वास रखें। युवाओं को नौकरी के प्रस्ताव मिलेंगे प्राइवेट सेक्टर में कार्यरत लोग कोई बेहतरीन उपलब्धि हासिल कर सकते हैं तयशुदा लक्ष्यों को हासिल करने में किसी की सहायता भी मिलेगी
कैरियर – आज अपने काम के लिए दूसरों पर निर्भर ना रहे
प्रेम – आज परिवारिक दायित्व को निभाने में आप बेहतर जीवन शैली का ध्यान रखेंगे घर में आनंद व खुशी भरा वातावरण रहेगा घर में मेहमानों का भी आगमन होगा
स्वास्थ्य– आज बदलते मौसम में सर्दी जुखाम तथा बुखार की शिकायत रह सकती है इस समय अपने खानपान का विशेष ध्यान रखें तथा उचित दिनचर्या बनाएं
आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग लेमन होगा आज आप विष्णु सहस्रनाम स्तोत्र का पाठ करें लाभकारी होगा
विवरण – आज चन्द्रमा आपके पंचम् विद्या भाव में विराजमान हैं आज आपकी व्यवहार कुशलता द्वारा दिन बहुत ही अनुकूल व्यतीत होगा भूमि वाहन आदि पर निवेश करने के लिए समय उचित है राजनीतिक व महत्वपूर्ण लोगों से संपर्क बनेंगे बुद्धिमत्ता होशियारी से आप अपने महत्वपूर्ण कार्यों को निपटाने में सक्षम रहेंगे
वित्त – आज मित्र अथवा किसी रिश्तेदार से किसी सहयोग की उम्मीद ना करें कई मामलों में आपको धीरज व धैर्य रखना पड़ेगा कुछ हद तक खर्चों पर भी नियंत्रण रखने की आवश्यकता है अनुचित तथा दो नंबर के कार्यों में रुचि ना लें
व्यवसाय– आज व्यापार में नई पार्टियों तथा नए लोगों से व्यवहार करते समय थोड़ा सावधान रहें इस समय किसी को भी पैसा उधार ना दें पार्टनरशिप संबंधी कार्यों में एक दूसरे पर विश्वास बनाकर रखना जरूरी है कोर्ट केस संबंधी मामलों में सफलता मिलने के प्रबल आसार लग रहे हैं
कैरियर – आज करीबी मित्र से व्यवहार से आपको परेशानी हो सकती है इसलिए सतर्कता रखनी होगी
प्रेम – आज परिवार में काम का दायित्व बढ़ेगा परंतु आप उसे निभाने में सक्षम भी रहेंगे प्रेम प्रसंगों के उजागर होने से परिवार का वातावरण तनावपूर्ण रह सकता है
स्वास्थ्य– आज स्वास्थ्य संबंधी किसी परेशानी को लेकर डॉक्टर के पास जाना पड़ सकता है हांलाकि किसी भी प्रकार का तनाव लेने की जरूरत नहीं है थोड़ी सी सावधानी ही आपको स्वस्थ रखेगी
आज आपका भाग्यांक 7 होगा शुभ रंग हल्का गुलाबी होगा आज आप गाय को गुड़ और चने की दाल खिलाएं लाभकारी होगा
विवरण – आज चन्द्रमा आपके चतुर्थ मातृ भाव में विराजमान हैं आज बच्चों से संबंधित किसी समस्या को सुलझाने में आपका विशेष प्रयास रहेगा और सफलता भी मिलेगी कुछ समय बाद बहुत ही शांतिपूर्ण और अनुकूल है दूसरों के लिए आप प्रेरणादाई रहेंगे पिछली कुछ परेशानियों से राहत मिलेगी विवाह सगाई जैसे कार्यक्रम में जाने का निमंत्रण भी मिल सकता है
वित्त – आज अपनी सहनशक्ति में कमीं ना आने दें क्योंकि इसी के कारण आप अपने जीवन में उन्नति कर रहे हैं और इसी से आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बना रहे हैं कुछ लोग आपके खिलाफ अफवाहें फैलाने का प्रयास करेंगे इस समय विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई की ओर अधिक ध्यान देने की जरूरत है
व्यवसाय– आज व्यापार में इस समय पैनी नजर रखें कोई महत्वपूर्ण अनुबंध हाथ से निकल सकता है हालांकि इनकम सोर्स बढ़ेंगे यह समय अपने सपनों और महत्वाकांक्षाओं के लिए प्रयत्न करने का है नौकरी में समय अनुकूल नहीं है अधिकारी वर्ग से आपकी शिकायत हो सकती है
कैरियर – आज नए प्रोजेक्ट की शुरुआत हो सकती है लेकिन दस्तावेज से संबंधित कामकाज पूरा करके ही आगे बढ़ें
प्रेम – आज पारिवारिक जीवन बहुत ही सुख शांति पूर्ण व्यतीत होगा किसी विपरीत व्यक्ति के प्रति विशेष आकर्षण बढ़ सकता है
स्वास्थ्य – आज आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा आप स्वयं के अंदर भरपूर ऊर्जा और स्फूर्ति महसूस करेंगे
आज आपका भाग्यांक 9 होगा शुभ रंग भगवा होगा आज आप पंचामृत से भगवान विष्णु का अभिषेक करें लाभकारी होगा
विवरण – आज चन्द्रमा आपके तृतीय सहज भाव में विराजमान हैं आज विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है सुकून और शांति दायक दिन व्यतीत होगा घरेलू कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने का प्रयास करेंगे धार्मिक तथा आध्यात्मिक गतिविधियों में भी रुचि रहेगी
वित्त – आज इस समय किसी भी प्रकार का ऋण लेने से बचें दूसरों की आलोचना में समय तथा ऊर्जा नष्ट ना करें आपकी योग्यता और काबिलियत पर प्रश्नचिन्ह उठ सकता है इसलिए सावधान रहना जरूरी है सहनशीलता बनाए रखें
व्यवसाय– आज व्यवसाय में फायदा पहुंचाने वाली नई योजनाएं बनेंगी ऑफिस के पेंडिंग काम पूरा करने में सफलता मिलेगी ध्यान रखें कि गुस्से और ईगो की वजह से आप कोई उपलब्धि खो भी सकते हैं किसी अनुचित कार्य की वजह से आप मुसीबत में पड़ सकते हैं बेहतर होगा कि इन कार्यों से दूर ही रहें
कैरियर – आज जो लोग नौकरी में बदलाव चाहते हैं उन्हें और संयम से काम लेना होगा
प्रेम – आज पति पत्नी में घर की व्यवस्था को लेकर कुछ वाद विवाद की संभावना है विवाहेत्तर संबंधों से दूरी बनाकर रखना आपके मान सम्मान के लिए जरूरी है पार्टनर की आर्थिक समस्याओं को दूर करने की कोशिश अपनी क्षमता से अधिक ना करें
स्वास्थ्य– आज शारीरिक और मानसिक थकान रह सकती है अपने ऊपर काम का ज्यादा बोझ न लादें आराम करना भी जरूरी है
आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग पीला होगा आज आप चने की दाल का दान करें लाभकारी होगा
विवरण – आज चन्द्रमा आपके द्वितीय धन भाव में विराजमान हैं आज प्रैक्टिकल होकर कोई निर्णय लें आपको कोई बेहतरीन सफलता मिलने वाली है आपका कोई सपना साकार होगा समाज में आपका महत्व व दबदबा बना रहेगा विद्यार्थियों को अपने प्रोजेक्ट से संबंधित उपलब्धि हासिल होगी किसी धार्मिक या शांति स्थल पर जाने की भी योजना बनेगी
वित्त – आज वाहन से संबंधित कोई बड़ा खर्चा आ सकता है इस समय मन में निराशा की भी स्थिति रहेगी अपने मनोभावों पर नियंत्रण रखें क्योंकि आप से ही कोई गलती होने की आशंका है परेशानी की वजह से सहन शक्ति भी जवाब दे सकती है समय धैर्य पूर्वक व्यतीत करने का है
व्यवसाय– आज ये समय मार्केटिंग संबंधी कामों और पेमेंट कलेक्ट करने के लिए अनुकूल है कारोबारी हालात पहले से बेहतर होंगे परंतु आपकी कोई योजना सार्वजनिक हो सकती है इसलिए किसी के समक्ष भी अपनी कार्यप्रणाली को जाहिर ना करें संपत्ति से संबंधित कोई कार्य संपन्न होने की भी संभावना है
कैरियर – आज व्यापार से संबंधित बातों में नुकसान होने की आशंका है बन रही है इसलिए आर्थिक व्यवहार संभलकर ही करें
प्रेम – आज परिवार में उचित व सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहेगा सभी सदस्य एक दूसरे के प्रति सहयोग और समर्पण की भावना रखेंगे युवाओं की दोस्ती में और अधिक नजदीकियां बढ़ सकती हैं
स्वास्थ्य– आज तनाव को अपने ऊपर हावी ना होने दें क्योंकि इसका नकारात्मक असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है हारमोंस संबंधी असंतुलन की भी परेशानी सामने आएगी
आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग हल्का लाल होगा आज आप भगवान विष्णु का पूजन करें लाभकारी होगा
विवरण – आज चन्द्रमा आपके प्रथम लग्न भाव में विराजमान हैं आज पेंडिंग पड़े हुए कुछ काम पूर्ण होंगे महत्वपूर्ण लोगों से मेल मुलाकात होगी और यह संबंध नई ताजगी प्रदान करेंगे आप में नई चीजों को जानने की उत्सुकता रहेगी और उन्हें जानने में सफल भी रहेंगे विदेश में शिक्षा हेतु इच्छुक विद्यार्थियों को कोई शुभ समाचार मिल सकता है
वित्त – आज कोई मुसीबत सामने आ सकती है जिसकी वजह से आप अपने मनोबल में कमी महसूस करेंगे बेहतर होगा कि कुछ समय एकांत में तथा आत्म मनन करने में व्यतीत करें भावनात्मक रूप से अपने ऊपर बहुत अधिक कंट्रोल रखने की जरूरत है और आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने का प्रयास करें
व्यवसाय– आज किसी भी नए कार्य को शुरू करने के लिए समय अनुकूल नहीं है वर्तमान कार्यों पर ही अपना ध्यान केंद्रित रखना उचित रहेगा फाइनेंस संबंधी कार्य पर विशेष ध्यान दें इसमें आपको कोई उपलब्धि हासिल होगी अधीनस्थ कर्मचारियों का आपको पूर्ण सहयोग बना रहेगा
कैरियर – आज व्यापारियों को मार्केटिंग से संबंधित नए तरीकों को जानने की आवश्यकता होगी
प्रेम – आज पारिवारिक वातावरण सुखद बना रहेगा आपके मुश्किल समय में घर के सदस्यों का आपको पूर्ण सहयोग तथा विश्वास मिलेगा अपने अहम को पास फटकने ना दें
स्वास्थ्य– आज थकान भरा दिन व्यतीत होगा किसी भी कार्य में मन नहीं लगेगा तथा नकारात्मक विचारों का असर आपके स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता हैं
आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग पीला होगा आज आप पीला वस्त्र दान करें लाभकारी होगा
विवरण – आज चन्द्रमा आपके द्वादश व्यय भाव में विराजमान हैं आज कुछ समय अपनी रुचि संबंधी कार्यों को करने में व्यतीत करें इससे आप अपने आपको फ्रेश महसूस करेंगे तथा अपनी दिनचर्या संबंधी कार्यों में पूरी ऊर्जा लगाकर ध्यान दे पाएंगे विद्यार्थियों को किसी विशेष संबंधित परीक्षा में शुभ परिणाम मिलने की संभावना है
वित्त – आज ड्राइव करते समय ट्रैफिक नियमों का पूरा ध्यान रखें अन्यथा आप किसी कानूनी पचड़े में पड़ सकते हैं जिसकी वजह से समय और धन दोनों बर्बाद होगा कोई भी बड़ा निवेश करने से पहले उससे संबंधित पूरी जानकारी अवश्य हासिल कर लें
व्यवसाय– आज पार्टनरशिप संबंधी बिजनेस में पारदर्शिता रखना जरूरी है थोड़ी सी गलतफहमी संबंधों को खराब कर सकती हैं इस समय अपने सामान की क्वालिटी पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है ऑफिस के माहौल में कुछ तनाव रहेगा
कैरियर – आज काम से संबंधित मिली जिम्मेदारियां बढ़ने की वजह से आप पर तनाव बढ़ सकता है लेकिन इसी काम के द्वारा आपकी आर्थिक आवक बढ़ने की भी आशंका है
प्रेम – आज जीवन साथी के साथ घर की किसी समस्या को लेकर वाद विवाद खड़ा हो सकता है समय रहते इनको हल करें तथा घर की बात को बाहर निकालना उचित नहीं है
स्वास्थ्य– आज आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा परंतु वर्तमान नकारात्मक परिस्थितियों से अपना बचाव रखना जरूरी है
आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग हल्का गोल्डन होगा आज आप भगवान विष्णु को तुलसी पत्र चढ़ाएं लाभकारी होगा
विवरण – आज चन्द्रमा आपके एकादश लाभ भाव में विराजमान हैं आज जीवन को सकारात्मक नजरिए से समझने का प्रयास करें इससे आपके अंदर चल रही कई गलतफहमियां सुलझेंगी धर्म और अध्यात्म के प्रति आपका बढ़ता विश्वास भी आपको शांति और मानसिक सुख प्रदान करेगा
वित्त – आज कोर्ट कचहरी से संबंधित कामों को पूरा करने पर जोर देना होगा परिवार के किसी व्यक्ति की सहायता से आपके मन में बढ़ रही उलझनों को कम किया जा सकता है इसलिए मदद मांगने से पीछे न हटें आज किए हुए आर्थिक व्यवहार फायदेमंद साबित रहेंगे
व्यवसाय– आज मीडिया तथा कम्युनिकेशन से संबंधित बिजनेस में महत्वपूर्ण ऑर्डर मिलने की संभावना है अपने काम के प्रति ध्यान केंद्रित रखें नौकरीपेशा लोगों को अपने काम की अधिकता की वजह से तनाव रहेगा
कैरियर – आज युवाओं को करियर पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है मिल रहे अवसर का पूरा फायदा उठाकर आगे बढ़ें
प्रेम – आज पारिवारिक वातावरण सुखद रहेगा तथा सभी सदस्यों का एक दूसरे के प्रति सहयोगात्मक तथा प्रेम पूर्ण व्यवहार रहेगा
स्वास्थ्य– आज आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा परंतु कंप्यूटर लैपटॉप आदि पर बहुत अधिक समय तक काम करने की वजह से मानसिक थकान रह सकती है
आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग गोल्डन होगा आज आप ब्राह्मणों को भोजन कराएं लाभकारी होगा
2024. All Rights Reserved