August 18, 2021 4:01 pm
पाकिस्तान में महाराजा रणजीत सिंह की मूर्ति से तीसरी बार तोड़ फोड़ की गई | जिसके विरोद्ध में पाकिस्तान दूतावास के बाहर बुधवार को बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओ ने जमकर विरोद्ध प्रदर्शन किया | बीजेपी नेताओं ने भारत माता की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए | दिल्ली बीजेपी चीफ आदर्श गुप्ता ने पाकिस्तान में महराजा रणजीत सिंह की मूर्ती तोड़ने वाले हमलावरों की गिरफ्तारी की भी मांग की है |
महाराजा रणजीत सिंह की मूर्ति को 2019 में स्थापित की गई थी | जिसके बाद प्रतिमा को पहले टीएलपी कार्यकर्ताओं ने कम से कम दो अलग-अलग मौकों पर तोड़ दिया था | एक वायरल वीडियो में, व्यक्ति को अपने हाथों से मूर्ति पर प्रहार करते और उसके हाथों और अन्य हिस्सों को नुकसान पहुंचाते हुए देखा जा सकता है |
रिपोर्ट के मुताबिक, रिजवान नाम के शख्स ने प्रतिमा की तोड़फोड़ लाहौर के किले में की | मूर्ति के चारों ओर रेलिंग तोड़ते समय वह विदेशी भाषा में कुछ बोल रहा था| सोशल मीडिया पोस्ट में उन्हें मूर्ति के कुछ हिस्सों को खींचते हुए देखा जा सकता है | मूर्ति तोड़ने के आरोप में रिजवान को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है |
2024. All Rights Reserved