Jalandhar, March 10, 2023
पंजाब के लुधियाना जिले में कुछ बदमाशों द्वारा एक युवक पर धारदार हथियार से हमला करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गिल चौक के पास राधा स्वामी रोड पर इस घटना को अंजाम दिया गया है। जानकारी के अनुसार होली के दिन दो युवक एक खाली प्लॉट के पास टहल रहे थे। इसी बीच दो बाइक पर सवार करीब 7 से 8 बदमाश आए और उनसे बातचीत कर उन पर हमला कर दिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।
जानकारी के अनुसार युवकों से आपसी विवाद के बाद बाइक सवार बदमाशों ने अचानक दोनों युवकों पर धारदार तलवार से हमला कर दिया।दोनों युवक तलवार से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। इसके बाद वहां लोगों की भीड़ जमा होती देख बदमाश मौके से भाग गए। बताया जा रहा है कि कुछ देर बाद दोनों युवक ग्रेवाल अस्पताल से प्राथमिक उपचार पट्टी आदि करवाकर वहां से चले गए।
इस घटना को लेकर दोनों पक्षों में से किसी ने भी थाने में तहरीर नहीं दी है। खाली प्लॉट के सामने बनी दुकान के मालिक ने पुलिस कर्मियों को पूरी घटना की जानकारी दी। इस मामले को लेकर थाना डिवीजन नंबर 6 की पुलिस से पूछने पर उन्होंने इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे पीसीआर दस्ते से संपर्क किया।घटना स्थल पर पहुंचकर पीसीआर स्टाफ ने घटना का जायजा लिया।
पुलिस के मुताबिक मामले के संबंध में इलाके के अन्य सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है। बाकी पुलिस ने अपने स्तर पर हमलावरों की पहचान शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक जल्द ही बदमाशों की पहचान कर ली जाएगी।
2024. All Rights Reserved