Jalandhar, December 28, 2022
फतेहपुर के जाफरगंज में एक दर्दनाक घटना घटी मिटैयापुर गांव के एक निवासी रामप्रकाश दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है और उनकी पत्नी रामप्यारी अपने खेत की देखरेख करती है । रामप्यारी अपने 9 साल के पौत्र के साथ चारा लेकर लौट रही थी तभी एक किसान अपनी ट्रैक्टर से वहा से गुजर रहा था रामप्यारी अपने पौत्र को लेकर अपने गांव जाने के लिए उस ट्रैक्टर पर बैठ गई। पर ट्रैक्टर का एक पहिया गड्ढे में फस गया और रामप्यारी अनियंत्रित होकर गिर गई गिरने से उसके सिर पर चोट आई और मौके पर उसकी मौत हो गई ।
2024. All Rights Reserved