Jalandhar, April 13, 2023
पाकिस्तानी तस्करों ने 24 घंटे के अंदर फिर पंजाब में ड्रोन भेजे हैं। लेकिन सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान फायरिंग के बाद ड्रोन को वापस करने में कामयाब रहे। इसके साथ ही जवानों ने हेरोइन की खेप को भी जब्त कर लिया है। यह जानकारी बीएसएफ के जवानों ने साझा की है।
जानकारी के मुताबिक, 12-13 अप्रैल की दरम्यानी रात फिरोजपुर सेक्टर में ड्रोन मूवमेंट की आवाज सुनी गई।इसके बाद बीएसएफ ने ड्रोन से फायरिंग शुरू कर दी। यह हमला फाजिल्का जिले के मनसा के मेहराखेवा गांव में हुआ। कुछ देर बाद ड्रोन वापस आ गया। इसके बाद बीएसएफ के जवानों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसी दौरान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास खेतों में बीएसएफ ने दो बड़े पैकेट बरामद किए।
सुरक्षा जांच के बाद जब पैकेट खोले गए तो उसमें से 4 छोटे पैकेट निकले। इनके पास से हेरोइन बरामद हुई, जिसका कुल वजन 4.560 किलो था। आपको बता दें कि 24 घंटे में यह दूसरी घटना है, जिसमें पुलिस और बीएसएफ के जवानों को सीमा पार मादक पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है।
2024. All Rights Reserved