Jalandhar, April 08, 2023
मकसूद मंडी के अंदर आलू की दुकान में कल रोटी बनाते समय छोटे सिलेंडर में अचानक आग लग गयी।रोटी बना रहे आरती कर्मियों ने तुरंत दुकान से सिलेंडर निकाल कर बीच सड़क पर फेंक दिया, वहीं दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।यह सिलेंडर दुकान नंबर दो में रखा हुआ था। बताया जा रहा है कि आग सिलेंडर लीक होने की वजह से लगी, लेकिन अगर सिलेंडर फट जाता तो बड़ा नुकसान हो सकता था।यह पहली ऐसी घटना नहीं है, इससे पहले भी बाजार के अंदर आरती की दुकानों में रखे सिलेंडर फट चुके हैं, जिसमें कई लोग झुलस भी चुके हैं।
हैरानी की बात तो यह है कि मार्केट कमेटी के अधिकारियों ने कभी भी बाजार के अंदर यह जांच नहीं की कि बाजार में अग्निशमन यंत्र का प्रयोग हो रहा है या नहीं।यह भी देखने में आया है कि बाजार के अंदर स्थित ढाबों, चाय की दुकानों और रेहडिय़ों पर अधिक घरेलू सिलेंडर का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो नियमों के खिलाफ है।
2024. All Rights Reserved