Jalandhar, April 18, 2023
पंजाब में गैंगस्टरों के बीच जंग छिड़ गई है। तिहाड़ जेल में प्रिंस तिवतिया की हत्या के बाद बंबीहा गैंग ने फेसबुक पर पोस्ट कर लिखा कि लॉरेंस ग्रुप का दूसरा विकेट जल्द गिरने वाला है. यह पोस्ट बंबीहा गैंग के सरगना नीरज शहरावत ने की थी। नीरज ने इस पोस्ट को टैग किया एनबी ग्रुप, टिल्लू, सुनील मान, बल्ली ब्रदर्स, देविंदर बांबीहा ग्रुप, कौशल तौधरी, रोहित चौधरी।
2024. All Rights Reserved