jalandhar, February 27, 2023
यूपी के महोबा से एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है| कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्कूटर सवार दादा-पोते को ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद पोटरा कई किलोमीटर तक ट्रक में फंसा रहा, राहगीरों के रोकने के बावजूद चालक ने ट्रक नहीं रोका, जिससे दोनों की मौत हो गई| पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उदित नारायण चंदसोरिया अपने पोते के साथ बाजार जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे ट्रक ने उनके स्कूटर को जोरदार टक्कर मार दी|
हादसे में स्कूटी सहित गिरे उदित नारायण चंदसोरिया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका 6 वर्षीय पोता ट्रक में फंस गया। हादसे के बाद राहगीरों ने ट्रक को रोकने का प्रयास किया लेकिन ट्रक चालक नहीं रुका और कई किलोमीटर बाद पुलिस ने ट्रक को रोक कर मासूम के शव को बाहर निकाला. फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। महोबा सदर एसडीएम जतिंदर कुमार सिंह ने बताया कि दर्दनाक हादसा सामने आया है, जिसमें सड़क हादसे में दादा-पोते की मौत हो गई है|
पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी। सीओ सिटी रामप्रवेश राय ने बताया कि आरोपी डंपर चालक को हिरासत में ले लिया गया है।
2024. All Rights Reserved