Jalandhar, March 05, 2023
गोइंदवाल जेल में गंगवार का वीडीए निकला है। जिसमें मनदीप सिंह तूफान और मनमोहन सिंह मोहना की लाशों के पास खड़े होकर गैंगस्टर जश्न मना रहे हैं और जग्गू भगवानपुरिया को खुली चुनौती दी जा रही है।
गैंगस्टर कह रहे हैं कि तूफ़ान और मोहना दोनों ने दस्तक दी। शरारत करते थे। वे दोनों मर चुके हैं, हमने उन्हें मार डाला है। वे जग्गू को भगवान मानते थे।
बता दें कि गोइंदवाल की सेंट्रल जेल में बंद सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल आरोपी आपस में भिड़ गए।
गैंगवार में मनदीप सिंह तूफान व मनमोहन सिंह मोहना की मौत हो गई और तीसरा गैंगस्टर बठिडा निवासी लालचंद पुत्र केशव घायल हो गया।
2025. All Rights Reserved