Jalandhar, March 27, 2023
गांव बसरावां के बुजुर्ग कश्मीर सिंह अपनी बहू के साथ एक धार्मिक स्थल पर मत्था टेकने जा रहे थे। जब वह बसरांव से बोहरी साहिब गांव के पास भट्ठे के पास पहुंचा तो पीछे आ रही प्लेटिना मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात लुटेरों ने चाकू की नोंक पर वृद्ध का पर्स छीन लिया और फरार हो गए।
बुजुर्ग ने बताया है कि उसके बटुए में 2000 रुपए और कुछ जरूरी दस्तावेज थे। वहां बहू भट्ठा मजदूरों की मदद से भाग निकली और लुटेरों का पीछा कर उन्हें दबोच लिया। इनमें से एक को गिरफ्तार कर पुलिस को सौंप दिया गया है। जबकि दो भागने में सफल रहे।
2024. All Rights Reserved