Jalandhar, April 19, 2023
अमृतसर में मंगलवार देर रात दो चोरों ने ठेके को निशाना बनाया। चोरों ने छत से सीढ़ी लगाकर चोरी को अंजाम दिया। ठेके से महंगी शराब और नकदी चुरा ले गए चोर, पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटना अमृतसर में अल्फा वन के सामने हुई। सीसीटीवी के मुताबिक इस घटना को 2 चोरों ने अंजाम दिया है। आधी रात को चोर छत का टीन तोड़कर नीचे उतरे। इसके बाद चोरों ने सारे दरवाजे खोलकर नकदी निकाल ली। इसके बाद चोर महंगी शराब की बोतलें उठा ले गए।
2025. All Rights Reserved