Jalandhar, April 05, 2023
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बुधवार सुबह सोशल मीडिया पर आए और युवाओं से बातचीत की। मुख्यमंत्री ने कहा है कि पंजाब के नौजवानों को नौकरी मांगने वाला नहीं बल्कि नौकरी देने वाला बनना चाहिए। पंजाब के युवा अपने विचार लेकर आएं। उनकी राय के आधार पर सरकार उनके विकास में मदद करेगी। उन्हें पंजाब सरकार की ओर से सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि हमारे युवा विदेश में काम करते हैं, वहां कार्य संस्कृति है।यहां हमारे युवा बेकार हैं। युवाओं का कहना है कि उन्हें इसमें मजा आता है। सीएम मान ने पंजाब के युवाओं से पढ़ाई करने की अपील की है।उन्होंने कहा है कि युवाओं को हाई प्रोफाइल नौकरियों के लिए आवेदन करना चाहिए। उम्र तकनीकी शिक्षा की है। हमें ऊंचे पदों पर बैठने और फैसले लेने की जरूरत है।
पंजाब के नौजवानों को हर दो महीने में दूसरा रोल मॉडल नहीं बनाना चाहिए बल्कि खुद अपना रोल मॉडल बनना चाहिए। पंजाब के युवा बहुत काबिल हैं, हमारे पंजाबी युवा विदेश जाकर मेहनत करते हैं। जिससे आज वे विदेशों में रह रहे पंजाबियों से भी आगे निकल चुके हैं।
मुख्यमंत्री मान ने कहा है कि युवा व्यवसाय शुरू करें, सरकार इसे बढ़ावा देगी।उन्होंने कहा है कि वह हर 15 दिन में युवा बैठक करेंगे। जिसमें युवाओं के विचार लिए जाएंगे और उनके विकास में सरकार की मदद की जाएगी।
2025. All Rights Reserved