Jalandhar, April 19, 2023
अबोहर के तुतवाला गांव में एक बुजुर्ग पिता पर पुत्र द्वारा अत्याचार करने का मामला सामने आया है. रोटी मांगने पर आरोपी बेटे ने वृद्ध पिता को जानवर की तरह पीटा और लहूलुहान कर दिया, जिसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। जेरे इलागन 60 वर्षीय गुरबख्श सिंह पुत्र बलदेव सिंह ने बताया कि आज सुबह करीब नौ बजे उसने अपनी पत्नी कुलदीप से रोटी मांगी तो उनके बीच झगड़ा हो गया। इस बात से बौखलाए उनके बेटे परमजीत ने घर में पड़ी एक लाठी उठा ली और उसके हाथ-पैरों पर जानवरों की तरह वार करने लगे। जब वह जान बचाने के लिए दौड़ा तो गेट के पास फेंक कर फिर से हमला कर दिया।
2024. All Rights Reserved