Jalandhar, March 11, 2023
अग्निवीर भर्ती रैली के लिए इस वर्ष होने वाली रैली की अधिसूचना प्रकाशित कर दी गई है और ज्वाइन इंडियन आर्मी की साइट www.joinindianarmy.nic.in पर देखी जा सकती है। सैन्य भर्ती कार्यालय भोपाल के निदेशक कर्नल सब्यसाची बाकुंडी ने बताया कि अग्निवीर रैली के ऑनलाइन पंजीकरण की तिथि 15 से बढ़ाकर 20 मार्च कर दी गयी है। अब इच्छुक उम्मीदवार 20 मार्च की रात 12 बजे तक रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।
इस साल से भर्ती नई प्रक्रिया के तहत होगी। रजिस्ट्रेशन के बाद ऑनलाइन परीक्षा अप्रैल से मई 2023 तक होगी। इसके बाद केवल चयनित उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। इस अधिसूचना के साथ महिला सैन्य पुलिस, नर्सिंग सहायक और पशु चिकित्सा और सिपाही फार्मा अधिसूचनाएं प्रकाशित की गई हैं और ऑनलाइन पंजीकरण 20 मार्च 2023 तक खुला रहेगा।
यदि आवेदक को आवेदन में किसी प्रकार की कठिनाई आ रही हो तो वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए वीडियो को देखकर आवेदन प्रक्रिया पूरी की जा सकती है।
2024. All Rights Reserved