Jalandhar, April 11, 2023
मंगलवार को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में अमृतपाल सिंह के कथित साथी दलजीत कलसी व अन्य लोगों को लेकर सुनवाई हुई। मंगलवार को हुई इस सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार ने कोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया है। पंजाब सरकार ने कोर्ट को बताया कि जब दलजीत कलसी को हिरासत में लिया गया था तो उसे हिरासत में लेने के आदेश दिए गए थे। जिस पर कलसी ने भी हस्ताक्षर किए थे। इसके अलावा उसकी पत्नी ने भी पुलिस को सूचना दी। इसके अलावा बाजेके व अन्य को लेकर भी पंजाब ने जवाब दाखिल किया है। उधर, केंद्र सरकार ने जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा है। कोर्ट ने कहा है कि इन सभी मामलों की आखिरी सुनवाई 24 अप्रैल को होगी।
आपको बता दें कि पंजाब सरकार ने इस मामले में एक एडवाइजरी बोर्ड का गठन किया है।कलसी की अपील बोर्ड के समक्ष लंबित है गौरतलब है कि वारिस पंजाब के मुखिया अमृतपाल सिंह अब भी पुलिस से भाग रहे हैं।पुलिस द्वारा उसे नियंत्रित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। हाल ही में अमृतपाल सिंह के कथित साथी पापलप्रीत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया है।
2024. All Rights Reserved