Jalandhar, April 14, 2023
केंद्र सरकार ने गुरुवार को होशियारपुर में हुए एक सड़क हादसे में जान गंवाने वाले 7 लोगों को मुआवजा देने का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।
आपको बता दें कि होशियारपुर में गुरुवार को पैदल जा रहे तीर्थयात्रियों को एक जर्जर ट्रक ने कुचल दिया। इसमें 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 लोग घायल हो गए। घायलों में चार एक ही परिवार के हैं। सभी मृतक उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे।
2024. All Rights Reserved