jalandhar, January 09, 2023
पंजाब के फिल्लौर में देर रात लुटेरों और गनमैन के बीच गोलियां चली । उन तीनों लुटेरों को गोलियां तो लगी ही इसके साथ ही एसएचओ के गनमैन कमलदीप बाजवा को भी गोलियां लगी जिसमें उनकी मौत हो गई । कमल बाजवा गनमैन के साथ साथ इंस्टाग्राम रील स्टार भी है ।दरअसल लुटेरे गन पॉइंट पर फगवाड़े से एक प्राइवेट बैंक में काम करने वाले व्यक्ति की क्रेटा कर लूट के वहा से फरार हो रहे थे पुलिस ने इनकी लोकेशन ट्रैक करते हुए इन पर गोलियां चलानी शुरू की लुटेरों ने भी गोलियां चलाई । और मौके पर ही कमलदीप बाजवा गनमैन की गोली लगने से मौत हो गई वहीं लुटेरे घायल हो गए उन्हें सिविल अस्पताल भर्ती कराया गया है।
2025. All Rights Reserved