Jalandhar, July 14, 2023
शेरे पंजाब एनआरआई क्लब (रा.) की एक आपातकालीन बैठक आज हरदेव सिंह बठला की अध्यक्षता में जालंधर में हुई। इस बैठक में विभिन्न राज्यों के अध्यक्ष और पदाधिकारी शामिल हुए. इस विशेष बैठक में मनविंदर सिंह को सम्मान चिन्ह और शॉल भेंट कर पंजाब का चेयरमैन नियुक्त किया गया।राष्ट्रीय अध्यक्ष हरदेव सिंह बठला विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने आए हुए अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे मैं पूरी ईमानदारी और लगन से निभाऊंगा। बैठक में क्लब के राष्ट्रीय चेयरमैन मुख्तयार सिंह बाठ ने कहा कि एनआरआई भाइयों को आए दिन समस्याओं का सामना करना पड़ता है, तत्कालीन सरकारें भी एनआरआई भाइयों को पंजाब में निवेश के लिए प्रोत्साहित तो करती हैं, लेकिन पूरा सहयोग नहीं देतीं। राष्ट्रीय अध्यक्ष हरदेव सिंह बठला ने कहा कि हम शेरे ओ पंजाब एनआरआई हैं क्लब (रा.) का गठन इसी उद्देश्य से किया गया है ताकि एनआरआई भाइयों को आने वाली कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। एनआरआई भाइयों से अनुरोध है कि वे शेरे पंजाब एनआरआई क्लब (रा.) की सदस्यता लें। अन्य लोगों के अलावा एडवोकेट राकेश कुमार महासचिव, एडवोकेट कुमार उत्तम सचिव, सुमन राजपूत महिला अध्यक्ष दिल्ली, संदीप कुमार अध्यक्ष चंडीगढ़, गीता रानीअध्यक्ष गाजियाबाद, रोहित डोगरा लीगल एडवाइजर, अश्वनी कुमार ज्योति लीगल एडवाइजर, जगजीत सिंह डोगरा मीडिया इंचार्ज, टी आर बाली कैशियर, नवीन भसीन अध्यक्ष गुड़गांव अमरजीत सिंह उप अध्यक्ष पंजाब, जकेश कुमार अध्यक्ष जिला जालंधर, मनीष कुमार (IT Incharge) रोशन लाल मारिया सलाहकार सुनील दत्त (सलाहकार) देव सैनी (सदस्य) सुमित कुमार (सदस्य) आदि उपस्थित थे |
2024. All Rights Reserved