jalandhar, January 31, 2023
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तरलोक सिंह सरां काफी समय से कांग्रेस की सेवा कर रहे हैं पर कांग्रेस की बुरी नीतियों के कारण अब वो आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं तरलोक सिंह सरां समेत पवन कुमार (आरटीडी बीएलडी), डॉ राजविंदर आर सिंह (वार्ड चेयरमैन), कमलजीत कौर (अध्यक्ष गुरु रविदास वेलफेयर सोसायटी), डॉ मोनिका, गुरदीप फ्लोरा, परमजीत सिंह, करमजीत सिंह, जश्नदीप सिंह ने भी आम आदमी पार्टी को ज्वाइन किया
2025. All Rights Reserved