jalandhar, December 15, 2021 12:25 pm
संगरूर में सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की रैली में विरोध प्रदर्शन करने वाले बेरोजगार बीएड टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) योग्य शिक्षकों पर पुलिस का खूब कहर टूटा। इस पूरे मामले का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पुलिसकर्मी प्रदर्शनकारियों को मुंह दबाकर ले जाते दिख रहे हैं। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी मंगलवार को संगरूर में करीब 350 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज के अलावा 700 करोड़ से स्थापित होने वाली सीमेंट फैक्टरी का नींव पत्थर रखने पहुंचे थे।
इस दौरान उन्हें बेरोजगार जत्थेबंदियों के रोष का सामना करना पड़ा। बेरोजगार अध्यापक व एमपीएचडब्ल्यू यूनियनों के सदस्य, सीएम कार्यक्रम में दाखिल होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने में सफल रहे। पुलिस को चकमा देकर यूनियन के सदस्य पंडाल में दाखिल हो गए और सीएम के संबोधन के दौरान नारेबाजी की। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर काबू पाया।
कार्यक्रम के दौरान सीएम चन्नी ने अकाली दल, आम आदमी पार्टी व कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा। अकाली दल की स्थापना के सौ वर्ष पूरे होने पर उन्होंने सच्चे अकाली नेताओं को बधाई देते हुए कहा कि उक्त पार्टी का नेतृत्व मास्टर तारा सिंह, गुरचरण सिंह टोहड़ा व जगदेव सिंह तलंवडी जैसे संघर्षशील नेताओं ने किया है। वर्तमान में बादल परिवार ने इस पार्टी को अर्श से फर्श पर पहुंचा दिया है।
पार्टी के दो नेताओं पर नशे व बेअदबी के आरोप लग रहे हैं। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल तो अंग्रेजों की तरह पंजाब को लूटने की फिराक में हैं। उन्हें पंजाब व पंजाबियत की कोई जानकारी नहीं है। कांग्रेस ने पंजाब की सत्ता, राज घराने से छीनकर आम व्यक्ति को दी है। सीएम ने कहा कि संगरूर में मेडिकल कॉलेज बनने से विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा वहीं, फैक्टरी से रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि कांग्रेस ने देश को महाशक्ति बनाया है। पंजाब की अधिकतर बड़ी परियोजनाएं (खेतीबाड़ी यूनिवर्सिटी, भाखड़ा डैम, पीजीआई) आदि कांग्रेस की देन हैं। कैबिनेट मंत्री विजयइंदर सिंगला ने मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री का आभार जताया। मुख्यमंत्री चन्नी ने सिंगला समेत विधायक दलवीर सिंह गोल्डी व सुनाम की हलका प्रभारी दामन बाजवा की खूब प्रशंसा की।
2025. All Rights Reserved