Jalandhar, March 23, 2023
कमिश्नर फूड सेफ्टी पंजाब के दिशा-निर्देशों के मुताबिक, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग पंजाब से खाद्य पदार्थों के विभिन्न परीक्षणों की सुविधा से लैस एक फूड टेस्टिंग ऑन व्हील्स वैन जिला श्री मुक्तसर साहिब पहुंची। डा. रंजू सिंगला, सिविल सर्जन श्री मुक्तसर साहिब ने हरी झंडी दिखाकर उन्हें सिविल सर्जन श्री मुक्तसर साहिब के कार्यालय से विदा किया।
डॉ. रंजू सिंगला ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि इस वैन का 20 दिनों तक श्री मुक्तसर साहिब के अलग-अलग शहरों और गांवों में परीक्षण किया जाएगा। जिसमें कोई भी व्यक्ति पचास रुपये देकर मसाले, दूध, दूध से बने पदार्थ, पानी व अन्य खाद्य सामग्री जैसे दाल आदि का मौके पर ही निरीक्षण करवा सकता है।उन्होंने कहा है कि इस वैन का मुख्य उद्देश्य लोगों को शुद्ध और गुणवत्तापूर्ण खाद्य उत्पादों का उपयोग करने और समाज से मिलावट को खत्म करने के लिए प्रेरित करना है।
2025. All Rights Reserved