Jalandhar, November 18, 2022
जालंधर रेलवे स्टेशन से मिली अटैची से लाश का राज खुल गया है पुलिस का कहना है कि हत्या अवैध संबंधों के कारण की गई थी।पुलिस ने 24 घंटों में गदईपुर की गली नंबर 1 में रहते हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है। वीरवार को पुलिस के अधिकारी प्रेस कांफ्रेंस करके खुलासा करेंगे। मृत व्यक्ति और हत्या करने वाला करीबी दोस्त है।जिस व्यक्ति का शव अटैची से मिला उसका नाम मोहम्मद शमीम उरफ बबलू है।जो लेबर का काम करता था।वह गदईपुर में क्वार्टर में रहता था। मृतक और हत्यारा आपस में दूर के रिश्तेदार भी थे।मृतक बबलू काफी समय से लेबर का काम करता था। मृतक के सम्बन्ध इशफाक की करीबी रिश्तेदार एक लड़की से हो गये ।यह बात इशफाक को भी पता लग गई और बात रिश्तेदारों में भी फ़ैल गई इशफाक उसे अपनी बहन मानता था।उसने बबलू से दूरी बना ली। हत्या करने के लिए फिर दोबारा बबलू के नजदीक आ गया। सोमवार को शराब पिलाने के लिए उसे अपने कमरे में ले गया। नशा होने पर दोनों की आपस में झड़प हो गई।दोनों की सम्बंद होने पर भी बात शुरू हुई. अशफाक ने बबलू के गले में रस्सी डालकर उसकी हत्या कर दी।हत्या करके बबलू की लाश अटैची में डालकर रेलवे स्टेशन पहुंच गया। सी आई ए स्टाफ 1और स्पैशल आपेशन यूनिट,एस ओ यू की टीमें मामले को टैस करने में जुट गई।एस ओ यू की टीम ने बुधवार को दोपहर आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। हत्या के लिए की गई रस्सी भी बरामद कर ली गई। आरोपी का कहना है कि वे अटैची को ट्रेन में रखने के लिए आया था वहां पुलिस का पहरा देखकर अटैची छोड़कर अपने क्वार्टर आ गया।
2024. All Rights Reserved