Jalandhar, January 10, 2023
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी पंजाब में ज्वाइन इंडिया यात्रा शुरू करने से पहले श्री दरबार साहिब और अन्य धार्मिक स्थलों पर मत्था टेकने के लिए विशेष विमान से श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा राजासांसी पहुंचे हैं. यहां पहुंचने पर कांग्रेस नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राहुल गांधी श्री दरबार साहिब में मत्था टेकने के लिए रवाना हो गए हैं।
राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' का हरियाणा चरण मंगलवार को पूरा हो गया। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा था कि भारत जोको यात्रा का 116वां दिन हरियाणा के अंबाला में संपन्न हुआ. यह यात्रा पंजाब में बुधवार सुबह शुरू होगी। अमृतसर में पवित्र हरमंदिर साहिब में मत्था टेकने के बाद यात्रा शुरू करने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता। उन्होंने यह भी बताया कि राहुल गांधी आज श्री हरमंदिर साहिब जाएंगे, इसलिए मंगलवार दोपहर के बाद पदयात्रा नहीं होगी. इससे पहले राहुल ने मंगलवार सुबह अंबाला कैंट के शाहपुर से पैदल यात्रा शुरू की. दिसंबर में भी यह यात्रा मेवात, फरीदाबाद और हरियाणा के कुछ अन्य इलाकों से होकर गुजरी। 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई 'भारत जोको यात्रा' अब पंजाब पहुंच चुकी है. पंजाब के बाद यात्रा हिमाचल प्रदेश और फिर जम्मू-कश्मीर जाएगी। यह यात्रा श्रीनगर में समाप्त होगी।
2024. All Rights Reserved