jalandhar, January 09, 2023
पंजाबी गायक रंजीत बावा के पीए डिप्टी वोहरा की सड़क हादसे में मौत हो गई । वो रंजीत बावा का प्रोग्राम खत्म कर के अपने घर बटाला लौट रहे थे । तभी उनकी कार गांव लिद्दड़ां के पास पहुंच कर सड़क किनारे खंभे से टकरा गई और मौके पर ही मौत हो गई । वहा से गुजर रहे व्यक्तियों ने वोहरा को कार से बाहर निकाला और प्राइवेट अस्पताल ले गए जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया ।
2025. All Rights Reserved