jalandhar, December 15, 2021 1:30 pm
पंजाब में भाजपा ने चुनावी शंखनाद कर दिया है। चुनाव से पहले भाजपा के थिंक टैंक ने पंजाब में सिखों को धार्मिक व भावनात्मक तरीके से साथ जोड़ने की जमीनी स्तर पर योजना तैयार की है। इस थिंक टैंक में शामिल केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह के अलावा राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष पूरी योजना तैयार कर रहे हैं।
पंजाब में प्रचार के लिए पीएम मोदी की पगड़ी पहने फोटो के अलावा करतारपुर कॉरिडोर खोलने के समय की फोटो को शेयर किया जाने लगा है। इसके अलावा थिंक टैंक ने पंजाब इकाई को कहा है कि पीएम मोदी ने सिखों के प्रति जितने भी कार्य किए हैं उनको जनता के बीच जमीनी स्तर पर ले जाया जाए। इसमें करतारपुर कॉरिडोर के निर्माण से लेकर अफगानिस्तान से सिखों को भारत लाने जैसी उपलब्धियों का जोर शोर से व्याख्यान करने के लिए कहा है।
पार्टी के केंद्रीय नेताओं को आरपी सिंह ने यह भी सुझाव दिया है कि पंजाब के साथ साथ उत्तराखंड और यूपी के चुनाव भी हैं। उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में सिखों की काफी जनसंख्या है। वहीं उत्तराखंड में उधमपुर समेत कई क्षेत्रों में सिखों की अच्छी आबादी है। इसका पूरा फायदा भाजपा इन क्षेत्रों में भी ले सकती है। इसके अलावा सिख विरोधी दंगों में कार्रवाई, लंगर को जीएसटी से मुक्त करने, आतंकवाद के दौर में बनी ब्लैक लिस्ट से सिखों के नाम हटाने को भी भाजपा जमीनी स्तर पर ले जाने की योजना तैयार कर रही है।
भाजपा इस बात को भुनाएगी कि केंद्र सरकार ने श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव और श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के 350वें प्रकाशोत्सव को मनाया और डाक टिकट व सिक्के जारी कर उनके प्रति श्रद्धा अर्पित की है।
भाजपा यह भी प्रचार करने जा रही है कि मोदी सरकार अफगानिस्तान से सिखों को सुरक्षित भारत लाई। इसके अलावा गुजरात के जामनगर में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के नाम पर एक बड़ा अस्पताल बनाने व अफगानिस्तान से श्री गुरु ग्रंथ साहब के पावन स्वरूप सुरक्षित लाने में मोदी सरकार ने अहम भूमिका अदा की है, इसको जनता के बीच ले जाने के लिए तैयारी की जा रही है।
राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह का कहना है कि इसमें कोई शक ही नहीं है कि पीएम मोदी का सिख समाज के प्रति काफी प्यार व सत्कार है। उन्होंने जितने कार्य पिछले सात साल में किए हैं, वह अतुलनीय है। यह पीएम मोदी की श्रद्धा व सिख धर्म व गुरुओं के प्रति आस्था है।
2025. All Rights Reserved