Jalandhar, April 16, 2023
उत्तर प्रदेश
गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद को शनिवार की रात प्रयागराज के एक मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए ले जाने के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई।
घटना के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देर रात हाई लेवल मीटिंग की और राज्य के पुलिस अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने और राज्यभर में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
जानकारी अनुसार अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद उनकी सुरक्षा में तैनात 17 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं, उमेश पाल के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
अब अतीक और अशरफ के शव को कब्रिस्तान के लिए लेकर पुलिस निकल चुकी है। इन्हें कुछ देर में दफनाया जाएगा।
2024. All Rights Reserved