Jalandhar, March 17, 2023
इस संबंध में सदर थाना पुलिस ने मृतक युवक अमित कुमार के भाई विजय कुमार के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। अब उक्त मामले में नामजद एक ही परिवार के 8 सदस्यों को थाना सदर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
थाना सदर के एसएचओ बलजिंदर सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 6 मार्च को गांव बजवाड़ा में रहने वाले दो परिवारों में गाय के चारे को लेकर विवाद हो गया था और इस दौरान एक पक्ष अपने परिवार समेत चौक पर चला गया। खड़े होने पर कुल्हाड़ियों व अन्य हथियारों से हमला कर दिया।
जिससे उक्त हमले में 2 भाई अमित कुमार व विजय कुमार घायल हो गये।जिन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां अमित कुमार की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि परिवार के 3 सदस्यों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है और बाकी 5 कथित आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
2024. All Rights Reserved