Jalandhar, February 28, 2023
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू ने कहा कि डेयरी में काम करने वाले कथित आरोपी गिरधारी लाल ने पैसों के विवाद में डेयरी संचालक जोत राम और नौकर भगवंत सिंह की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी
घटना के बाद आरोपी फरार हो गया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के पास से एक धारदार हथियार भी बरामद किया गया है।
आरोपियों द्वारा पैसे को लेकर रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया गया, जो डेयरी संचालक से 50 हजार रुपये की मांग कर रहे थे लेकिन वह इससे इनकार कर रहे थे।आरोपी के खिलाफ नशा तस्करी का मामला भी दर्ज किया गया है। हालांकि पुलिस ने जिस तकनीक से आरोपी को गिरफ्तार किया है, उसे भी केस स्टडी के लिए भेजा जाएगा।
2024. All Rights Reserved