Jalandhar, March 21, 2023
मध्य प्रदेश के अक्षय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग एक कार्यक्रम के दौरान इतने जोश में आ गए कि उन्होंने मंच से गौ सेवा को लेकर सरकार के सामने कई मांगें रख दी। डांग ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में तीन-चार प्रस्ताव विधानसभा में भी रखे हैं।
हरदीप सिंह डांग कालूखेड़ा के पास सेमलिया गांव स्थित माता अन्नपूर्णा माता मंदिर में आयोजित इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के 73वें कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इस बीच कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डांग का गायों के प्रति प्रेम साफ नजर आया। मंच से अपने संबोधन के बीच में उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने का अधिकार सिर्फ गौ पालकों को होना चाहिए।
गौशाला खोलने का प्रस्ताव सबसे पहले हरदीप सिंह डांग ने दिया था, जिसे सरकार ने लागू कर दिया है। हाल ही में सरकार ने 3000 गौशालाएं खोलने की तैयारी शुरू कर दी है। अपनी दूसरी मांग के संबंध में उन्होंने कहा कि प्रत्येक सरकारी कर्मचारी-अधिकारी जिसका वेतन 25 हजार या इससे अधिक है, उसे गौशाला में प्रतिमाह 500 रुपये जमा करना अनिवार्य किया जाए।
मंत्री डांग ने कहा कि मेरे जैसा नेता चाहे वह विधायक हो, सांसद हो या पंच-सरपंच, जो भी गाय पालता है उसे चुनाव लड़ने का अधिकार होना चाहिए। उन्होंने बताया कि मैं खुद गाय पालने के रास्ते पर हूं। भोपाल में मेरे बंगले में एक गाय है और मैं यहां घर में भी गौ सेवा करता हूं।
2025. All Rights Reserved