jalandhar, January 20, 2023
सी. आई. ए. स्टाफ-1 ने भगत सिंह कॉलोनी के पास नाकाबंदी के दौरान बाबा बकाला के किसान पुत्र को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी 21 साल की उम्र से हेरोइन की सप्लाई कर रहा था। गिरफ्तार युवक के पास से 260 ग्राम हेरोइन मिली, जिसकी कीमत 1 लाख 25 हजार से अधिक बताई जा रही है। गिरफ्तार युवक की पहचान नैनवाला मोहल्ला बाबा बकाला निवासी तरसेम सिंह के जतिंदर सिंह उर्फ घुग्गी पुत्र के रूप में हुई है।
सी.आई. ए .स्टाफ के प्रभारी अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि उनकी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर वाई प्वाइंट भगत सिंह कॉलोनी की नाकेबंदी की थी। इसी बीच वेरका मिल्क प्लांट से पैदल आ रहा एक युवक पुलिस पार्टी को देखकर पीछे भागने लगा। जब संदेह में हो सी. आई. ए. स्टाफ की टीम ने पीछा कर युवक को पकड़ लिया। पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो उसके पैंट की जेब से मिले लिफाफे से 260 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
सी .आई.ए.जतिंदर के पास ले जाकर पूछताछ की तो पता चला कि वह बाबा बकाला में निहंग सिंहों की छावनी में सेवा दे रहा है। आरोपी ने स्वीकार किया कि वह बाबा बकाला के हेरोइन तस्करों से 2500 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से हेरोइन खरीदता था और 4200 रुपये में बेचता था और लंबे समय से ब्यास और जालंधर के विभिन्न इलाकों में इसकी आपूर्ति कर रहा था । आरोपी के खिलाफ थाना नंबर एक में मामला दर्ज कर उसे रिमांड पर लिया गया है। प्रभारी अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी का मोबाइल फोन भी कब्जे में ले लिया गया है, जिससे उसके सभी लिंक खंगाले जा रहे हैं। जालंधर में उससे हेरोइन खरीदने वालों की सूची भी तैयार की जा रही है।
2024. All Rights Reserved