Jalandhar, July 19, 2024 11:21 am
Jalandhar में सुबह-सुबह बड़ी वारदात, मचा हड़कंप
जालंधर के बशीरपुरा इलाके में व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान रामब्रमण उर्फ राजू के रूप में हुई है। इस मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है।
पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सुबह 7:30 के करीब शव मिलने की सूचना मिली थी। उन्होंने मौके पर टीम भेज कर जांच की तो पता लगा कि मामला संदिग्ध है। इसके बाद उन्होंने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच शुरू कर दी गई है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि उक्त व्यक्ति कंस्ट्रक्शन साइट पर चौकीदार की नौकरी करता था। कंस्ट्रक्शन साइट के ठेकेदार को मौके पर बुलाया गया है। जल्द ही आरोपियों को ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है।
2024. All Rights Reserved