Jalandhar, April 05, 2023
जालंधर के सिविल लाइन स्थित इंडियन बैंक की शाखा से लूट का मामला सामने आया है,जिसमे बैंक में 4 लाख रुपए नकद जमा कराने आए एक बुजुर्ग को लूटकर लुटेरे फरार हो गए। बताया जा रहा है कि लुटेरा बैंक कर्मचारी बनकर वृद्ध के पास आया और भरे हुए वाउचर में गलती के बारे में बताया। इसके बाद लुटेरा रुपये जमा कराने की बात कहकर फरार हो गया। लूट की पूरी घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, फगवाड़ा गेट स्थित राजन इलेक्ट्रिकल के मालिक 80 वर्षीय विजय चोपड़ा हमेशा की तरह सिविल लाइन स्थित इंडियन बैंक की शाखा में कैश जमा करने गए थे।एक लुटेरा जो पहले से ही बैंक कर्मचारी बनकर बैंक में बैठा था, उसने बुजुर्ग विजय चोपड़ा से कहा कि तुमने वाउचर ठीक से नहीं भरा और बूढ़े से कहा कि मुझे कैश दो, वह काउंटर पर जमा कर देगा।
विजय चोपड़ा ने उसे गलती से बैंक का कर्मचारी समझकर कैश दे दिया। इसके बाद लुटेरे काउंटर पर जाने की बजाय सीधे बैंक का दरवाजा खोलकर फरार हो गए। बुजुर्ग विजय चोपड़ा जब तक चिल्लाते तब तक लुटेरा भाग चुका था। पीड़ित ने बताया कि नकदी में 100, 500 और 2 हजार रुपये के नोट थे।इस घटना की तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।
बैंक में ग्राहक से लूट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में ले ली है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सीसीटीवी में लुटेरे का चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा है। इसके साथ ही बैंक अधिकारियों का कहना है कि लूट करने वाले को पहले कभी बैंक में नहीं देखा गया है। फिलहाल पुलिस लुटेरे की तलाश कर रही है।
2024. All Rights Reserved