Jalandhar, November 13, 2022
जालंधर में करोना. के मामले अभी कम ही हुए हैं तो वही अब डेंगू अपने पैर पसार रहा है स्वस्थ विभाग से जानकारी मिली है कि शनिवार को जिले में छ: लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू से बचने के लिए लोगों से अपील की है कि वे, अपने घरों के आसपास सफाई और कीटनाशक दवाई का छिड़काव करें बच्चों का भी पूरा ध्यान रखें घर की टंकीया भी ढक कर रखें।
2024. All Rights Reserved