jalandhar, January 30, 2023
सारे पंजाब में रविवार को बादलों के साथ तेज हवाओं ने लोगों दिन भर ठरने के लिए मजबूर कर दिया है वहां शाम ढलते ही बादल बरसे। मौसम विभाग चंडीगढ़ की और से सोमवार को भी पंजाब और चंडीगढ़ में बारिश का अलर्ट जारी किया गया। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार सुबह पंजाब के कई इलाकों में बहुत तेज धुंध पड़ सकती है। जिसके बाद बादल कई इलाकों को अपनी गिरफ्त में ले के रखेंगे । जिसके साथ बादल गरजने के साथ छिटें पड़ सकते हैं और हल्की बारिश होने की संभावना है।
2024. All Rights Reserved