jalandhar, December 16, 2021 2:16 pm
जालंधर-नई दिल्ली रेलखंड पर स्थित नानक पुरा रेलवे क्रासिंग को वीरवार को रेलवे ट्रैक की रिपेयर के कारण बंद रखा गया है। रेलवे क्रासिंग बंद होने से लाडोवाली रोड से चुगिट्टी एवं हाईवे की तरफ जाने वाला यातायात अवरुद्ध हो गया है। वाहनों को वाया रामा मंडी अथवा वाया बशीरपुरा होकर पहुंचना पड़ रहा है। इससे रोजाना यहां से आवाजाही करने वाले लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। पीएपी सर्विस लेन बंद होने के बाद गुरु नानक पुरा रोड को अमृतसर हाईवे तथा चुगिट्टी के आसपास के क्षेत्र में पहुंचने के लिए वैकल्पिक मार्ग के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है।
बुधवार को यह सूचना दी गई थी कि रेलवे क्रासिंग रिपेयर के चलते बंद रहेगी। बावजूद इसके ट्रैफिक लाडोवली रोड से गुरु नानक पुरा रेलवे क्रासिंग की तरफ बढ़ता गया। बाद में मौके पर मरम्मत कार्य होते देख वहां से ट्रैफिक को वापस लौटना पड़ा।
शहर के दूसरे हिस्से में पहुंचने के लिए गुरु नानक पुरा क्रासिंग अहम
शहर के दूसरे हिस्से में पहुंचने के लिए मौजूदा दिनों में गुरु नानक पुरा रेलवे क्रासिंग अति महत्वपूर्ण बनी हुई है। विभिन्न कारणों के चलते कई बार इस रेलवे क्रासिंग को बंद रखना पड़ा है। पिछले कुछ महीनों दो से ज्यादा बार वाहनों की टक्कर से गेट टूट गया था। इस कारण रिपेयर होने तक गेट बंद रखे गए थे। बीते सप्ताह भी एक ट्रक की टक्कर से गेट टूट गया था। इसके कारण देर रात तक यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ था।
हालांकि वीरवार को गेट बंद रहने के दौरान लोग पैदल भी सामान उठाकर रेलवे क्रासिंग के पार जाते दिखे।
2025. All Rights Reserved