jalandhar, January 09, 2023
अब पंजाब के विद्यार्थियों का।फौज में अधिकारी बन के देश की सेवा करने का सपना पूरा हो सकेगा । चंडीगढ़ डिफेंस अकादमी की तरफ से 26 जनवरी को दसवीं के विद्यार्थियों का सुपर – 30 बैच का एंट्रेंस टेस्ट लिया जा रहा है । स्क्रीनिंग टेस्ट में पंजाब भर के विद्यार्थी हिस्सा ले सकते है । मुफ्त रजिस्ट्रेशन 10 जनवरी से 8544888200 से मिस कॉल के बाद गूगल फॉर्म के साथ की जा सकती है । दसवीं कक्षा के बच्चो को थल सेना, नेवी और हवाई सेना के लिए 2 साल की कोचिंग के लिए अप्लाई करवाया जाएगा । कोचिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में होगा । सुपर 30 बैच सिर्फ उन होशियार बच्चो के लिए है जिनके परिवारों की सालाना आमदन 2.5 लाख से कम है ।
2024. All Rights Reserved