Jalandhar, April 26, 2023
लुधियाना से एक दुखद खबर सामने आई है। शूटिंग गोल्ड मेडलिस्ट जसदेव नगर निवासी इशप्रीत सिंह की सोमवार को घर में गोली लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि स्कूल से आने के बाद इशप्रीत अपने रिटायर्ड सूबेदार दादा की लाइसेंसी रिवॉल्वर साफ कर रहा था।इसी दौरान एक गोली चली और सीधे उनके सिर में जा लगी।
गोली की आवाज सुनकर जब परिजन कमरे में पहुंचे तो इशप्रीत खून से लथपथ पड़ी थी। उसे पास के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद थाना सदर की पुलिस मौके पर पहुंच गई। जांच के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
चौकी प्रभारी अश्विनी कुमार ने बताया कि इशप्रीत ननकाना साहिब पब्लिक स्कूल में 12वीं कक्षा का छात्र था। वह दो बहनों का इकलौता भाई था। एक बहन विदेश में पढ़ती है और दूसरी उनके साथ रहती है। इशप्रीत खुद शूटर था और उसने 20 दिन पहले चंडीगढ़ में हुई शूटिंग में गोल्ड मेडल जीता था। इशप्रीत के पिता अनूप सिंह भी कुछ दिन पहले अपनी बेटी को देखने कनाडा गए थे।
सोमवार को स्कूल खत्म करने के बाद जब इशप्रीत करीब डेढ़ बजे घर पहुंचा तो वह अपने दादा रंजोत सिंह की लाइसेंसी रिवाल्वर साफ करने लगा। इसी दौरान एक गोली चलकर उनके सिर में जा लगी। गोली की आवाज सुनकर परिजन तुरंत इशप्रीत को अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
इशप्रीत की मौत की खबर सुनते ही इलाके में मातम का माहौल है। स्कूल में भी मातम छाया हुआ है। चौकी प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
2024. All Rights Reserved