Jalandhar, December 27, 2022
पंजाब के एक जिले बद्दोवाल का एक परिवार ठंड से बचने के लिए अपने घर में कोयले की अंगीठी जलाई थी पर उसकी गैस की वजह से उस परिवार के 4 मेंबर बेहोश हो गए ,नैनीताल में भी कुछ ऐसी ही घटना घटी जिसमे एक दंपत्ति बेहोश हो गए और महिला के गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई ।
बद्दोवाल जिले के जिस घर में ये घटना घटी उस घर की 18 साल की हरसिमरत कौर की मौत हो गई, बाकी 3 मेंबर अभी लुधियाना के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती है और खतरे से बाहर है। हरसिमरत कौर के परिवार के बाकी मेंबर की पहचान गुरदीप कौर (मां), हरसिमरजीत कौर (बहन) एवं संदीप सिंह (रिश्तेदार) के रूप में हुई है ।
2025. All Rights Reserved