Jalandhar, March 06, 2023
जिले के रंजीत एवेन्यू स्थित पंजाब नेशनल बैंक में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है।आपको बता दें कि बैंक के अंदर आग लग गई जिससे बैंक के अंदर रखा सारा फर्नीचर जल कर राख हो गया। लेकिन किसी बड़े नुकसान या जानमाल के नुकसान से बचा गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक शार्ट सर्किट से बैंक के अंदर भीषण आग लग गई है।लेकिन गनीमत यह रही कि इस आग से कोई जनहानि नहीं हुई।
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद भीषण आग पर काबू पा लिया है। फिलहाल इस आग से नोटों के जलने की भी चर्चा है।
मामले को लेकर बैंक प्रबंधक ने बताया कि बैंक के अंदर धुंआ निकलने के बाद उन्हें इस बात की जानकारी मिली।शुरुआती दौर में आग लगने से शार्ट सर्किट हुआ है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। घटना के दौरान बैंक के अंदर कोई मौजूद नहीं था।
2024. All Rights Reserved