Jalandhar, March 14, 2023
सीबीआई की किसानों के घरों में छापेमारी के कारण भारतीय किसान यूनियन ने गुरदासपुर के कार्यालय के बाहर धरना दिया और उपायुक्त को राष्ट्रपति के नाम एक मांग पत्र सौंपा।
भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार ने संयुक्त किसान मोर्चा के दो नेताओं हरिंदर सिंह लाखोवाल और सतनाम सिंह बहरू के घर और कारोबार पर सीबीआई द्वारा छापा मारा गया है। घरों और दफ्तरों में छापेमारी कर कुछ कागजात, चेक बुक और मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। परिवार से बार-बार और भी कई बातें पूछी गईं, जो मान्य नहीं थीं।
इसके विरोध में 13 मार्च को किसान संगठनों द्वारा पंजाब के सभी मुख्यालयों पर धरना दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि 20 मार्च को हजारों की संख्या में किसान किसान मार्च के दौरान अपनी शेष मांगों को लेकर दिल्ली पहुंचेंगे।
2024. All Rights Reserved