jalandhar, December 15, 2021 3:48 pm
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। कांग्रेस के पंजाब प्रदेश घोषणा पत्र कमेटी के चेयरमैन प्रताप सिंह बाजवा ने कहा है कि वह 15 दिनों में घोषणा पत्र तैयार कर लेंगे। इसके लिए बाजवा ने अपना काम भी शुरू कर दिया है। उन्होंने गत देर शाम को लुधियाना के उद्यमियों के साथ भी मुलाकात की। इससे पहले चंडीगढ़ स्थित कांग्रेस भवन में बाजवा ने पार्टी के सोशल मीडिया विंग के द्वारा तैयार किए गए ‘आवाज पंजाब दी’ की वेबसाइट को लांच किया, जिसमें लोग घोषणा पत्र को लेकर अपने सुझाव दे सकते है।
वहीं, घोषणा पत्र को लेकर बाजवा ने कांग्रेस के प्रदेश प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू के साथ भी बैठक भी की। बैठक में बाजवा ने सिद्धू से चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करने के लिए उनके सुझाव मांगे और राजनीतिक स्थिति को लेकर चर्चा की। पत्रकारों से बातचीत करते हुए बाजवा ने कहा कि उनकी कोशिश होगी कि 15 दिनों में घोषणा पत्र को तैयार कर लिया है। इस बार घोषणा पत्र में वह ही वादे किए जाएंगे, जो कि पूरे किए जा सके।
बाजवा ने माना कि 2017 में बहुत से ऐसे वादे किए गए जो कि संभव नहीं थे, लेकिन वह लंबा-चौड़ा ग्रंथ नहीं बल्कि उन्हीं वायदों को शामिल करेंगे, जिसे 100 फीसद पूरा किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू के सुझावों पर विशेष तवज्जो दी जाएगी। चुनावी घोषणा पत्र तैयार करने के लिए वह पंजाब के हरेक वर्ग से मुलाकात करेंगे। इसके लिए वह एक दो दिनों में ही अपनी टीम का गठन कर लेंगे। वो भी बेहद संक्षिप्त होगी। उसमें महज तीन लोग ही होंगे।
इस मौके पर कांग्रेस के सोशल मीडिया विंग के राष्ट्रीय चेयरमैन रोहन गुप्ता ने घोषणा पत्र को प्रतिज्ञा पत्र बताते हुए बताया कि सोशल मीडिया के जरिये पंजाब का कोई भी व्यक्ति अपने सुझाव दे सकता है। इसके लिए वह वेबसाइट पर भी अपने सुझाव दे सकता है और इसके लिए एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया जाएगा। वहीं, जब बाजवा से पूछा गया कि 2017 के ‘पवित्र पत्र’ में घर-घर रोजगार, किसानों की कर्ज माफी, 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता जैसे कई वादे किए गए थे, इसके जवाब में बाजवा ने कहा, मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी वादों को पूरा करने में जुटे हुए हैं। वह अच्छा काम कर रहे हैं। सरकार के पास अभी भी समय है।
कैप्टन द्वारा चन्नी को नाइट वाटमैन बताए जाने के संबंध में बाजवा ने कहा, इसका मतलब कैप्टन ने मान लिया है कि पंजाब में दोबारा कांग्रेस की सरकार आ रही है, क्योंकि नाइट वाच मैन तो दिन निकालने व अगले दिन का खेल की पारी शुरू करने के लिए ही भेजा जाता है। ‘पीके’ की तरफ क्या इस बार भी कांग्रेस किसी को हायर करेगी पूछे जाने पर बाजवा ने कहा, ‘पी कर आए और चले गए, हम पी कर कोई ऐसा वादा नहीं करेंगे।' इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल भी मौजूद थे।
2024. All Rights Reserved